Wednesday 8 April 2020

शेयर बाजार का फाउंडेशन प्रोग्राम

परिचय

एक इन्वेस्टर के लिए अधिकतम रिटर्न और न्यूनतम रिस्क, निवेश दो महत्वपूर्ण उद्देश्य होते हैं। इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी को ध्यान में रखते हुए (ऋण या इक्विटी) में निवेश आज के निवेशक के लिए महत्वपूर्ण विकल्प हो गया है | इसके अलावा उन्हें रिस्क और रिटर्न में संतुलन बनाये रखने में सहायता भी होती है | Objective

लक्ष्य

भले ही आपके पास एक वेल मैनेज्ड पोर्टफोलियो है जिसमे रिस्क और रिटर्न्स दोनों ही स्टेबिलिटी बानी हुई है पर सिक्योरिटीज मार्किट के बेसिक्स की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक हैं| मैक्सिमम रिटर्न्स और मिनिमम रिस्क के फुन्दे को समझने के लिए ये कोर्स बहुत हे उपयोगी साबित होगा| आज के युग में, जहां एक दिन की भी देरी भारी लागत देती है, यह बहुत ही ज़रूरी है की छात्र इन मूल बातों का उपयोग वास्तविक समय निर्णय लेने में कर सके |

Benefits

लाभ

इस कोर्स से छात्रों को सिक्योरिटी मार्किट के बारे में जानकारी मिलेगी, इसके अलावा किस प्रकार सिक्योरिटीज को कंबाइन करना है, पोर्टफ़ोलिओस को कैसे बनाना है, और उनके एनालिसिस के बारे में भी जानकारी मिलेगी| इस कोर्स में भाग लेने के बाद, छात्र निवेश विकल्पों का सही एनालिसिस कर पाएंगे | इस सकतय मार्किट के कोर्स को अटेंड करने के बाद छात्र बहुत कॉन्फिडेंटली अपने कस्टमर्स को इन्वेस्टमेंट ओप्पर्टनिटीज़ के बारे में बता पाएंगे |

Topics Covered

विषेयों की सूची

सिक्योरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट क्यों पढ़े?
इक्विटी मार्किट पर केस स्टडीज
एक बिज़नस को कैपिटल की ज़रूरत क्यों होती है
स्टॉक मार्किट पार्टिसिपेंट्स
स्टॉक मार्किट प्रोसेसेस एंड इससेनसील्स
इक्विटी इन्वेस्टमेंट साइकिल
स्टॉक मार्किट इंडिसेस
मनी मार्किट इन इंडिया
फंडामेंटल एनालिसिस
टेक्निकल एनालिसिस

Intended Participants

प्रतिभागी

यह कोर्स नवसिखुआ के लिए सर्व श्रेस्ठ है जो की बाजार के लिए नए हैं और सिक्योरिटीज मार्किट में अपना सिक्का जमाना चाहते है| यह पाठ्यक्रम व्यापारियों, निवेशकों, छात्रों या ट्रेडिंग/ व्यापार में किसी भी तरह की रुचि रखने वालो के लिए भी है |